1 हफ्ते में Belly Fat घटाने का जबरदस्त तरीका, बर्फ की तरह पिघलेगा बेली फैट | Boldsky

2021-11-12 1,027

वजन बढ़ने से जहां बॉडी की शेप बिगड़ जाती है वहीं इसके कारण बीमारियों की चपेट में आने का खतरा भी बढ़ता है। बात महिलाओं की करें तो वे आमतौर पर अपने पेट, जांघों व कमर के आसपास जमा चर्बी से परेशान रहती है। ऐसे में अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान है तो आज हम आपके लिए एक देसी मगर बेहद कारगर नुस्खा लेकर आए हैं। इसे नुस्खे को सिर्फ 7 दिनों तक अपनाने से ही आपको फर्क महसूस होगा। इसके लिए 7 लहसुन की कलियां लेकर उसे छील लें। अब इसे हल्का सा भूनकर एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें। रोजाना सुबह खाली पेट 1 लहसुन की कली को चबा-चबाकर खाएं। उसके बाद1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच शहद या जीरा पाउडर मिलाकर सेवन करें। लगातार 7 दिनों तक इसका सेवन करने आपको फर्क नजर आएगा। लहसुन पोषक तत्व, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल आदि गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में इस देसी नुस्खे को अपनाने से आपके पेट, कमर, जांघों पर जमा व लटकी एक्स्ट्रा चर्बी तेजी से बर्फ की तरह पिघल जाएगी। ऐसे में आपकी बॉडी सही शेप में आ जाएगी।

Due to weight gain, where the shape of the body deteriorates, due to this, the risk of falling prey to diseases also increases. Talking about women, they are usually troubled by the fat accumulated around their stomach, thighs and waist. In such a situation, if you are also troubled by your increased weight, then today we have brought a very effective recipe for you. You will feel the difference just by adopting this recipe for 7 days. For this, take 7 garlic buds and peel them. Now roast it lightly and store it in an air tight container. Chew 1 garlic clove every morning on an empty stomach. After that, mix 1 teaspoon honey or cumin powder in 1 glass of warm water and consume it. If you consume it continuously for 7 days, you will see the difference.

#BellyFat

Videos similaires